बरौनी क्षेत्र में प्लस पोलियो अभियान का डीआईओ एवं एसएमओ बेगूसराय ने किया निरीक्षण

डीएनबी भारत डेस्क

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बेगूसराय डॉ गोपाल कुमार मिश्रा, एसएमओ डबल्यूएचओ डा निरजैया , डबल्यूएचओ के अशोक कुमार ने राष्ट्रीय टीकाकरण प्लस पोलियो अभियान का निरीक्षण बरौनी क्षेत्र एवं बरौनी स्वास्थ्य केन्द्र पहूंच कर किया। निरीक्षी पदाधिकारियों ने बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्लस पोलियो कर्मियों से कार्यक्रम से संदर्भित जानकारी प्राप्त किया। तथा दल कर्मियों द्वारा प्रविष्ट किए गए प्रपत्रों का मूल्यांकन किया।

वहीं निरीक्षी पदाधिकारियों ने बरौनी अस्पताल पहूंच नियमित टीकाकरण कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही आईस ओटो में आईसपैक जमाने के नई तरकीब का सराहना करते हुए कहा आउटरीच एरीया के लिए यह अनुकरणीय है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा, प्रबंधक संजय कुमार, सीसीएच सीमा कुमारी के कार्यों का भूरी भूरी प्रसंशा किया।

मौके पर एफएम डबल्यूएचओ अजय कुमार, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार, पर्यवेक्षक अमीत कुमार,कुमोद कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार और ललन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान विगत 17 नवम्बर से आरम्भ हुआ है यह 21 नवंबर तक चलेगा।

तथा 23 नवंबर शनिवार को बी टीम एक्टीविटी कार्यक्रम होगा। जिसमें ए टीम में पोलियो खुराक लेने से वंचित रहे बच्चों को खुराक दिया जाएगा।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -