मानसी बाजार में अवस्थित बम काली की है अपार महिमा, रात्रि में की जाती है पूजा और विसर्जन

0

डीएनबी भारत डेस्क

 

दिवाली के अवसर पर पूरे देश में रात्रि में काली पूजा की जाती है लेकिन खगड़िया में एक मंदिर है जहां धूमधाम से मां काली की पूजा की जाती है। खगड़िया के मानसी बाजार में स्थित इस मंदिर की खासियत है कि यहां मां काली की पूजा से पहले रात्रि में ही कलश में गंगा नदी से गंगा जल भरी जाती है। उसके अगले दिन सुबह में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोले जाते हैं और फिर रात्रि में विसर्जन भी कर दी जाती है। दिवाली की रात्रि काली पूजा को लेकर पूजा समिति ने सारी तैयारियां कर ली है।

 

Midlle News Content

कहा जाता है कि मानसी बाजार के बमकाली की महिमा अपरंपार है। दिवाली की रात्रि में मां बमकाली को विधि- विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की जाती है। आयोजक मंडल के सचिव पंकज परमहंस ने बताया कि माता बमकाली की पूजा- अर्चना दीवाली की रात्रि में किया जाता है, जहाँ रात्रि में ही बाजे- गाजे के साथ गंगा घाट मानसी से कलश भराई होता है एवं मां की पूजा अर्चना की जाती है।

खगड़िया से राजीव कुमार

- Sponsored -

- Sponsored -