मुस्लिम भाइयों का बकरीद पर्व हर्षोल्लास के साथ शांति पूर्ण संपन्न

 

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

प्रखंड व थाना क्षेत्र में मुस्लिम भाइयों का बकरीद पर्व हर्षोल्लास के साथ शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया है। पर्व शांति पूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासनिक अस्तर पर पर्याप्त पुलिस बलों को मस्जिदों के पास तैयनात किए गए थे। नवाज अदा करने के निर्धारित समय सात बजे से पहले ही लोग तैयार होकर अपने अपने गांव के मस्जिदों में जमा हो गए थे।

नौला मुजफ्फराडीह,भवानंदपुर,पर्रा ,गेंहरपुर, जगदर, मैदाबभनगांमा, कारीचक ,सहुरी सरौंजा,जिंदपुर, बरैयपुरा , वीरपुर पूर्वी के  मस्जिदों में लोगों ने सात बजे  शुवह में  बकरीद का नमाज अदा करते हुए एक दुसरे से गला मीले और असाहाय भूखे नंगों के बीच खैरात भी बांटे! इस र्पव में शांति बनाए रखनें हेतू थाना अध्यक्ष संजीव कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी को दल बल के साथ गस्ती करते देखा गया ।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -