डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर/ यूको बैंक खोदावंदपुर से 50 हजार रुपया निकालकर अपने घर जा रही एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपया छीन लिया। रुपया छीनकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला द्वारा हल्ला किए जाने पर आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। दिनदहाड़े हुई छिनतई की इस घटना से लोग अचंभित रह गए। यह घटना खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक से खोदावंदपुर गांव जाने वाली मुख्य ग्रामीण पथ पर यूको बैंक शाखा खोदावंदपुर के निकट दिन के करीब साढ़े 12 बजे घटी।
पीड़ित महिला की पहचान खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड नं 10 स्थित गोरबढ़ा टोला निवासी राधेश्याम यादव की पत्नी चित्ररेखा देवी के रूप में की गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस एक घंटा विलंब से अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं ए एस आई अमरजीत सिंह ने पीड़ित महिला से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। यूको बैंक व उसके बगल में स्थित एटीएम केबिन में और अगल-बगल की दुकान के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगालने में जुटी है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट