डीएनबी भारत डेस्क
संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में बैगलैस डे के अवसर पर वर्ग प्रथम से चतुर्थ वर्ग के बच्चों के बीच पेपर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमें विद्यालय के उक्त वर्ग के सभी बच्चे-बच्चियों ने बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिए I इस प्रतियोगिता में बच्चों ने पेपर पर चटकीले और प्राकृतिक रंगों से एक से बढ़कर एक रंगोली बनाए, जिसमें भारतीय सभ्यता, संस्कृति और प्राकृतिक छटा को दिखाने का प्रयास किया l
जिसे देखकर देखने वाले प्रसन्न होकर बच्चों द्वारा किए गए खूबसूरत और आकर्षक कलाकारी को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किए I इस तरह के क्रिया-कलाप से बच्चों में रचनात्मक और कलात्मक कार्य के प्रति जागरूक होते हैं और इस क्षेत्र में भी कैरियर बनाने का मौका मिलता है I वहीं वर्ग पंचम से अष्टम के बच्चों के बीच बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट अर्थात कचरे का प्रबंधन कर उपयोगी वस्तुएं बनाने के लिए एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I
जिसमें विद्यालय के बच्चे-बच्चियों ने अपने-अपने घरों से वेस्ट मैटेरियल लाए और उन कचरों की मदद से बच्चों ने एक से बढ़कर एक दैनिक जीवन में उपयोग करने लायक वस्तुएं बनाकर कचरे प्रबंधन का एक मिशाल कायम किया और बताया कि इन कचरे के प्रबंधन से प्रकृति संरक्षण तो कर ही सकते हैं I साथ ही इससे संबंधित रोजगार सृजन भी किया जा सकता है I और अपनी आर्थिक आजादी प्राप्त कर सकते हैं I
जिसका जीता जागता उदाहरण है विश्व का छोटा और विकसित देशों में एक जापान I जो सारी दुनिया को कचरे प्रबंधन का पाठ पढ़ाया और खुद को विकसित देशों की श्रेणी में ला खड़ा कर दिया I वहीं तीसरे क्रिया-कलाप के रूप में टर्न ऑफ कोट – जो एक डिबेट प्रतियोगिता है I यह कक्षा पंचम से अष्टम के चुनिंदा बच्चों के बीच अँग्रेजी के एच.ओ.डी. विक्की कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया I
जिसमें बच्चों को खुद ही दिए गए टॉपिक पर इसके मैरिट और डीमैरिट बताने होते हैं और बच्चों ने बखूबी बताया I इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में बात करने की कला के साथ-साथ विषय – विशेष संबंधित ज्ञान-वर्धन भी होता है I इन सभी क्रिया – कलापों के गहन निरीक्षण के पश्चात परिणाम घोषित किया गया I अच्छे परफॉर्म देने वाले बच्चों को प्रबंधक सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ विनय ओझा ने संयुक्त रूप से पारितोषिक प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए I
मौके पर मौजूद थे विद्यालय के शिक्षक रजनी रंजन, राजेश कुमार धीरज कुमार सत्यम कुमार, वैद्यनाथ प्र. सिंह, भीम कुमार, सुभाष कुमार एवं शिक्षिका विनीता कुमारी, कंचना कुमारी, ब्युटी कुमारी, सरिता कुमारी, रीना कुमारी, प्रीति प्रिया, खुशी कुमारी आदि मौजूद थे I
डीएनबी भारत डेस्क