सिमेंट लेकर घर जा रहे यूवक को रास्ते में रोक कर बदमाशों ने किया मारपीट, युवक जख्मी

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के बभनंगामा निवासी अवध किशोर सिंह के पुत्र अजीत कुमार ने वीरपुर थाना में आवेदन देते हुए अपने हीं ग्रामीण रमनजी कुमार पर बेवजह रास्ते में रोक कर गाली गलौज करने।

गाली गलौज करने से मना करने पर लोहे की राॅड से सर पर प्राहार कर जख्मी कर जेब में रखें दो हजार रुपए छीन लेने से संबंधित आरोपों को लगाते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना से गुहार लगाया है।

सिमेंट लेकर घर जा रहे यूवक को रास्ते में रोक कर बदमाशों ने किया मारपीट, युवक जख्मी 2थाना को दिए आवेदन में अजीत कुमार ने बताया है कि हसनपुर चौक पर से सिमेंट खरिद कर घर जा रहे थे। इसी क्रम में रमनजी कुमार ने रास्ते में राॅड लेकर खरा था।रोक कर गाली गलौज करने लगा गाली देने से मना किया तो राॅड से सर पर प्राहार कर जख्मी कर घायल कर दिया।

और जेब में रखें दो हजार रुपए भी छीन लिया है।इस संबंध में थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस को जांच करने के लिए भेजा गया है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

Share This Article