बाड़ा पैक्स के मतदाताओं ने अधिकारियों से बूथ बदलने का किया मांग
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पैक्स के मतदाताओं ने अधिकारियों को लिखित शिकायत कर बूथ बदलने की मांग की है। प्रत्याशियों व मतदाताओं ने सामुहिक रुप से इसकी शिकायत प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल एवं जिलाधिकारी बेगूसराय से की है. उन्होंने अधिकारियों को दिये आवेदन में बताया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में जो बूथ बनाया गया है, वह काफी संकीर्ण है। इस विद्यालय में मात्र दो सुरक्षित कमरा है और दो अत्यंत ही जर्जर हालत में है। इस विद्यालय परिसर में एक सांसद निधि का भवन निर्माण किया जा रहा है और वह भी निर्माणाधीन है।
इतना ही नहीं पूरे मैदान में बालू गिट्टी रखा हुआ है, स्कूली छात्र- छात्राओं को बैठने का जगह भी नहीं मिल पाता है और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा यहां बूथ बना दिया गया है।इस बूथ पर पांच काउंटर बनाया जायेगा, जबकि दो कमरा ही सुरक्षित है। विद्यालय में चाहरदीवारी भी नहीं है, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव, रानी वर्मा, राम लखन महतो, ग्रामीण कमल कुमार दास, संजय कुमार, पप्पू कुमार, राजाबाबू यादव, राम प्रकाश महतो समेत अन्य लोगों ने बीडीओ, एसडीओ एवं डीएम को लिखित आवेदन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर से बूथ परिवर्तित कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाड़ा किये जाने की मांग की है।
मतदाताओं ने बताया कि मिर्जापुर में बूथ रहने से तेतराही, कुरसाहा, पथराहा व बाड़ा के लोगों को लगभग चार से पांच किलोमीटर दूरी तय कर वोट डालने के लिए आना पड़ेगा। अगर बाड़ा मिडिल स्कूल में बूथ परिवर्तित कर दिया जाता है तो पूरे पंचायत के मतदाताओं को मतदान करने में सहुलियत होगी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह बूथ सुरक्षित रहेगा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट