बछवाड़ा में बजार समिति की अतिक्रमित भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बछवाड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सीओ व पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।

बछवाड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सीओ व पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।

डीएनबी भारत डेस्क 

यूपी की तर्ज पर बिहार में भी अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन के द्वारा बुलडोजर का डंडा चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बछवाड़ा पश्चिम बाजार में बाजार समिति की जमीन को जिला प्रशासन ने मुक्त कराया है।

Midlle News Content

गौरतलब है कि जिला परिषद की जमीन पर तकरीबन 15 दुकानदारों ने पक्का निर्माण कर लिया था और इसके एवज में जिला परिषद को राशि भी नहीं दी जाती थी। जिसकी एक जन शिकायत याचिका दायर की गई थी तत्पश्चात पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में आज उक्त जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इस मौके पर बछवाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि न्यायालय के निर्देश के आलोक में भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है एवं आगे भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा जो सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -