भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का बछवाड़ा में ठहराव होने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर

भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी 15553/54 का ठहराव बछवाड़ा में हो ताकि मुंगेर प्रमण्डल या भागलपुर जाने में लोगों को सहूलियत हो सके । इस सम्बंध में अन्य कई ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गत महीने ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे।

डीएनबी भारत डेस्क

सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए रेल ईडी के द्वारा स्वीकृति दी गई है। रेल ईडी के द्वारा स्वीकृति दिए जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ।

आशय की जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी 15553/54 का ठहराव बछवाड़ा में हो ताकि मुंगेर प्रमण्डल या भागलपुर जाने में लोगों को सहूलियत हो सके । इस सम्बंध में अन्य कई ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गत महीने ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे।

Midlle News Content

प्रभाकर ने बताया कि बुधवार को नई दिल्ली रेल भवन से एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जानकारी दिया है कि आपके पत्र के आलोक में भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का बछवाड़ा जंक्शन पर ठहराव की स्वीकृति दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को आभार प्रकट करते ट्वीट किया। अब यह जानकारी मिलते क्षेत्र के लोगों में खुशी छा गई है।

प्रभाकर ने कहा कि इलाके के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन है इसके ठहराव से मुंगेर, भागलपुर, दरभंगा जाने में सहूलियत होगी। बछवाड़ा जंक्शन, फतेहा , नवादा होल्ट पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी पत्र पहले ही गिरिराज सिंह के माध्यम से रेल मंत्री को दिया गया है। उम्मीद है आने वाले समय मे और खुशखबरी आएगी।

इधर ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति मिलने पर भाजपा जिला महामंत्री कुंदन भारती, निवर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन चौधरी, मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार, प्रेम शंकर राय, प्रिंस कुमार राय, मरांची निवासी राजू चौधरी, किसान नेता राजीव चौधरी आदि ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बधाई दिया है।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -