बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय मेले की हुई शुरुआत, पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़
भगवानपुर प्रखंड के अतरुआ गांव में मनाया जा रहा बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर पंचायत के अतरुआ गांव स्थित बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव को लेकर शनिवार की सुबह प्रातः कालीन पूजा अर्चना के साथ ही तीन दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई। जिसका उद्घाटन समाजसेवी कंगन कुमार ईश्वर ने किया। वही मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़ पूजा अर्चना करने को लेकर उमड़ पड़ी है। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु महाप्रसाद भंडारा में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
इस मौके पर पूजा समिति के संस्थापक उमाशंकर साह ने बताया कि यह मेला लगभग बीस वर्षो से होते आ रहा हैं। और यहां श्रद्धालुओं का भीड़ काफी होता है। जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से बाबा गणिनाथ के दरबार में हाजरी लगाकर मन्नते मांगते हैं उनकी हर मन्नते भी पूरी होती है। वही मेला में बच्चों के लिए झूला मीणा बाजार व मिठाई की दुकान भी लगाया गया है।
बाबा गणिनाथ के पूजा अर्चना को लेकर दूर-दूर से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वही पूजा अर्चना की विधि व्यवस्था में पूजा समिति के अध्यक्ष राम बाबू साह, महा सचिव सुरेंद्र साह, कोषा अध्यक्ष जय देव साह, उपाध्यक्ष अदालत साह, संयुक्त सचिव जगदीश साह, रामचंद्र साह, गणेश साह, संरक्षक मार्ग दर्शक योगेंद्र साह, अनिक लाल साह, पूजा समिति सदस्य राम कृष्ण साह, कैलाश साह,राजा साह,अमरजीत साह, विजय साह, रामचंद्र पाल,
रतीश चंद्र मिश्र,दीपक कुमार, विकाश कुमार,रविंद्र साह, बीसो साह, जय कृष्ण साह, रुदल साह, अशोक साह, सदानंद साह,मुशो साह,मनोज साह,ओकिल साह सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मेला को सफल बनाने में लगे हुए है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट