डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत में अवैध रूप से मिट्टी खनन मामले को लेकर तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बछवाड़ा थाना की पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त किया है। वही ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल रहा। इस करवाई से अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालो में हडकंप मचा है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि दियारे में अवैध रूप से मिट्टी खनन करने की सूचना के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी के दौरान मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर समेत ट्रोली को जप्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मिट्टी खनन कर रहे लोगों के पास किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं है। अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था ।
उन्होंने बताया कि दोनों ट्रैक्टर मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। जप्त दोनों ट्रैक्टर के बारे में जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी गई है। जिला खनन पदाधिकारी के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क