सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में टेंपो पलटने से करीब आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी

टेंपो पलटने से कल्पवास करने आ रही 95 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल। घटना की सूचना पाते ही पहूंचे डीडीसी, एसडीओ एवं राजस्व शाखा प्रभारी बेगूसराय

0

टेंपो पलटने से कल्पवास करने आ रही 95 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल। घटना की सूचना पाते ही पहूंचे डीडीसी, एसडीओ एवं राजस्व शाखा प्रभारी बेगूसराय

 

डीएनबी भारत डेस्क 

आदि कुंभ स्थली प्राचीन त्रीजनपद देशों की संगम स्थली सिमरिया धाम में सोमवार को कल्पवास करने दरभंगा जिले के बेनीपुर बहेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गांव निवासी गुलाब झा की 95 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी एवं उनकी पुत्री 55 वर्षीय रामदाय देवी समेत टेम्पो पर सवार आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए। वहीं मेला क्षेत्र में गंगा की पानी प्रवेश किए क्षेत्रों में टेम्पो पलटने की सूचना पाते ही डीडीसी सुशांत कुमार, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, राजस्व शाखा प्रभारी शशि कुमार, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह, राजस्व पदाधिकारी धीरज कुमार, अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह, अंचल अमीन सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौके पर पहूंच जख्मी को मेला स्थित अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया।

Midlle News Content

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीडीसी सुशांत कुमार ने बताया कि एक 95 वर्षीया वृद्ध को ज्यादा चोट लगी है वहीं अन्य लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं जिनका इलाज किया गया। उन्होंने आगे कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। किसी भी परिस्थिति में आगे से मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए मेला संवेदक विजय कुमार एवं घाट संवेदक दिलीप कुमार अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह, राजस्व पदाधिकारी धीरज कुमार तथा थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह को निर्देशित किया गया है। साथ ही राजस्व शाखा प्रभारी को वाहन स्टैंड स्थल पर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था करने, गंगा नदी तट पर बालु से भरा 1000 बैग से अधिक संख्या में लाकर गंगा नदी तट पर तत्काल लगाने का आदेश दिया गया है।

इस संबंध में जख्मी रामदाय देवी ने बताया कि मां कौशल्या देवी दो दिन पहले दिल्ली से दरभंगा आई ही थी और सोमवार को राजकीय कल्पवास मेला में कल्पवास करने हम-सब के साथ टेम्पो से आ रही थी तभी मेला क्षेत्र में पानी अधिक लगे रहने के कारण टेम्पो पलट गया। जिससे हम दोनों मां बेटी जख्मी हो गए। अस्पताल में इलाज के बाद मां कौशल्या देवी को बेहतर इलाज के लिए डाक्टर रेफर कर दिए हैं।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -