नालंदा में एक प्रत्याशी के चुनाव से पीछे हटने की बात कहते हुए ऑडियो वायरल, थाना में मामला दर्ज

0

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा के रहुई नगर पंचायत में आरोप और प्रत्यारोप के बीच दूसरे चरण का चुनाव प्रचार प्रसार सोमवार को थम गया। गौरतलब है कि 28 दिसंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है जबकि मतों की गिनती 30 दिसंबर को होगी। रहुई नगर पंचायत में चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो गया। बताया जाता है कि इस बायरल ऑडियो में दो प्रत्याशियों को आपस में मिलने की बात कही जा रही है। ऑडियो वायरल होते ही प्रत्याशी के पास ग्रामीणों का फोन आना शुरू हो गया।

Midlle News Content

ऑडियो की बात आते ही निवेदक राकेश मुखिया के द्वारा इस ऑडियो को निराधार बताते हुए कहा की विरोधियों द्वारा हताशा की स्थिति को बयां किया जा रहा है। रहुई नगर पंचायत में एक प्रत्याशी के द्वारा दूसरे प्रत्याशी के विरोध में घूम-घूम कर दुष्प्रचार किया जा रहा है कि वह किसी के पक्ष में बैठ चुके हैं और हमारे पक्ष में करें। इस ऑडियो को लेकर प्रत्याशी कुमारी शबनम के द्वारा रहुई थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद रहुईं थानाध्यक्ष वायरल ऑडियो की जांच में जुट गए हैं। आपको बता दें कि रहुईं नगर पंचायत से मुख्य पार्षद प्रत्याशी कुमारी शबनम इस बार चुनावी मैदान में है। इन्हीं को लेकर विरोधी खेमे के द्वारा एक प्रोपेगेंडा के तहत ऑडियो वायरल कर दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि यह वायरल ऑडियो किसी पार्टी के नेता का आवाज है। हालांकि रहुईं थाना में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

नालंदा से ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -