बेगूसराय में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दर्जनों अवैध दुकान एवं अवैध तरीके से लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाया गया

DNB BHARAT DESK

 

सदर एसडीओ के नेतृत्व में बुलडोजर के माध्यम से बीती रात सभी दुकानों को हटाया गया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अतिक्रमण कारियो पर प्रशासन का डंडा चला है और प्रशासन ने शुक्रवार की देर शाम सदर एसडीओ के नेतृत्व में दर्जनों अवैध दुकानों को एवं अवैध तरीके से लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाया है। गौरतलब है कि बेगूसराय के प्रसिद्ध स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के समक्ष दर्जनों दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था और व्यवसाय कर रहे थे।

बेगूसराय में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दर्जनों अवैध दुकान एवं अवैध तरीके से लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाया गया 2इसके लिए प्रशासन के द्वारा लगातार नोटिस भी जारी किए जा रहे थे और दुकानदारों को दुकान हटाने की चेतावनी भी दी जा रही थी । लेकिन जब दुकानदारों ने स्वेक्षा से अपने प्रतिष्ठान को नहीं हटाया तो सदर एसडीओ के नेतृत्व में बुलडोजर के माध्यम से बीती रात सभी दुकानों को हटाया गया एवं अतिक्रमित भूमि को खाली करवाया गया है।

बेगूसराय में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दर्जनों अवैध दुकान एवं अवैध तरीके से लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाया गया 3सदर एसडीओ ने लोगों से अपील की है कि शहर की सुंदरता एवं जाम से निजात एवं स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए लोगों को यहां अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। आगे भी लोगों से अपील की जा रही है कि इस तरह अवैध तरीके से अपने दुकान ना लगावे जिससे कि लोगों को दिक्कत हो।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article