गोधना गांव में बॉलीवुड नाईट कार्यक्रम में कलाकारो ने रात भर मचाया धमाल

सारेगामा फेम चर्चित गायक साहिल राज ने मारी धमाकेदार एंट्री। प्रसिद्ध नृत्यांगना स्वीटी, तारा , रिया कश्यप ने बेहतरीन नृत्य,आंगिक भाव भंगिमा और अपने लोमहर्षक अदा से दर्शकों को लुभाते रहे

0

डी एन बी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड के गोधना गांव मे दुर्गा पूजा को लेकर रविबार की रात को  शानदार मेगा बॉलीवुड नाईट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चर्चित सुफी गायक अफजल नाजीर ने गणेश वंदना से किया। उसके बाद एक के बढ़कर एक  फिल्मी गीतो की बौछार कर दी। जिस पर दर्शको ने खुब ताली बजायी। उसके बाद डांस इंडिया डांस फेम नृत्यांगना स्वीटी व तारा ने डोरा रे डोला पर जमकर नृत्य किया। जिस पर दर्शको ने अपने स्थान से उठकर डांस करने लगे। उसके बाद बालीवुड पार्श्व गायिका तान्या ने शान फिल्म के मेलोडियस गीत ‘प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से” और साजन फिल्म ‌के “तू शायर है, मैं तेरी शायरी ” जैसे गीत से शानदार इंट्री लेकर दर्शकों के दिल को जीतने में सफल रही। उसके बाद प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस रिया कश्यप के “हे राम जी तेरे लखन ने बड़ा दुख देला ” एवं एक से बढ़कर एक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर और स्फूर्त रुप ‌से ताली बजाने पर विवश कर दिया। उसके बाद सा रे गा मा फेम चर्चित गायक साहिल राज ने धमाकेदार एंट्री लेकर कर्ज फिल्म के गीत ” ऊं शांति ऊं,शांति शांति ऊं”, दीवाना फिल्म ‌के गीत ” सोचेंगे तुझे प्यार करके नहीं” और नगीना फिल्म ‌के गीत” सावन के झूलों ने मुझको बुलाया” जैसे मेलोडियस गीत गाकर अपने शानदार आगाज किया एवं लोगो को रोमांचक का एहसास कराया और दर्शकों पर छा गये । फिर हजारों जमे दर्शकों के बीच क्रमिक रूप से प्रसिद्ध नृत्यांगना स्वीटी, तारा, रिया कश्यप ने बेहतरीन नृत्य, आंगिक भाव भंगिमा और अपने लोमहर्षक अदा से दर्शकों को लुभाते रहे और भरपूर मनोरंजन करते रहे। बीच बीच में बालीवुड डांस ट्रूप कोलकाता के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बालीवुड स्टाईल के समूह नृत्य पेश कर रात भर धमाल मचाते रहे और दर्शकों को रोमांचित करते रहे। कार्यक्रम के दौरान ख्यातिप्राप्त मंच संचालक के रूप में स्थापित चंद्रशेखर कुमार प्रधानाध्यापक सह रंगकर्मी ने अपने शायरी,व्यंग्य और चुटीले अंदाज से मंच संचालन करते हुए दर्शकों की वाहवाही और खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान दुर्गा पूजा समिति गोधना के सदस्य दिलीप सहनी, बिपिन सहनी, बलराम निषाद, बबलू शर्मा, चंद्रभूषण सहनी, साकेत कुमार, प्रीतम, सरोज, शम्भू ठाकुर, अनिल स्नेहिल, दिनेश सहनी, ऋषिकेश, सोनू, शुभम, गुलशन, मनसुख, मुकेश सहनी, मृत्युंजय, विपिन शर्मा, सौरभ आदि लोगो का योगदान सराहनीय रहा।

बछवाड़ा, बेगूसराय से ‘सुजीत कुमार’ की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -