डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के बछवाड़ा थानान्तर्गत एनएच-28 सुल्तान पुल रसीदपुर के पास एंटी क्राइम व्हीकल चेकिंग अभियान मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के क्रम में बेल पर बाहर निकले कुख्यात अपराधी रौशन कुमार ऊर्फ राणा को एक कट्टा, एक पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस एवं चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि पिछले वर्ष कपड़ा व्यवसायी हत्या मामले मे रौशन कुमार एक साल से जेल मे बंद था। जेल से बाहर आने के बाद पुन: बड़ी आपराधिक घटना करने की योजना को पुलिस टीम ने किया विफल कर दिया है।
मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 17 दिसम्बर को को बछवाड़ा थानाध्यक्ष और उनके अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था जिसके क्रम में एक अपराधी रौशन कुमार उर्फ राणा को एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, नौ जिन्दा कारतूस, चार किलो गांजा एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके कारण होनेवाली अपराध की बड़ी घटना को ससमय पुलिस ने नाकाम कर दिया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की ससमय की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधी को अवैध हथियार, गोली एवं गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके कारण एक बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया गया है। वाहन चेंकिग टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।