राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया सह अर्द्धकुंभ मेला का तृतीय परिक्रमा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

 

गोविंद हरे गोपाल हरे से गूंज उठा सिमरिया धाम,भागवत भाग्यवान को ही प्राप्त होता है -स्वामी चिदात्मन जी महाराज

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय सिमरिया गंगा घाम में कल्पवास सह अर्द्धकुंभ मेला का तृतीय परिक्रमा गुरुवार को गोविन्द हरे गोपाल हरे की गूंज के साथ संपन्न हुआ। सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ काली धाम सिमरिया मंदिर से तृतीय परिक्रमा स्वामी चिदात्मन जी महाराज के सानिध्य में निकला।इस दौरान घोड़ा ,बैण्ड बाजा, रथ, कई ध्वज के साथ हजारों महिला पुरुष श्रद्धालु व साधु की टोली हाथ में तील,जौ,अक्षत छीटते हुए मेला क्षेत्र का परिक्रमा करते हुए राम घाट के रास्ते पुनः काली धाम आश्रम पहुंचे।

Midlle News Content

जहां ज्ञानमंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा भागवत भाग्यवान को प्राप्त होता है।जो सारे मनोरथ को सिद्ध करता हैं ‌। अनादिकाल से सिमरिया धाम में कल्पवास एवं कुंभ मेला की परंपरा चली आ रही है। सिमरिया धाम कुंभ स्थल के रूप स्थापित हो गया है। उन्होंने कहा अध्यात्म देश भारत विश्व में शांति के लिए प्रसिद्ध है। धर्म के मार्ग पर चलकर विश्व में शांति स्थापित किया जा सकता है।जो धर्म को माने है वे देवतुल्य है जो धर्म को नहीं मानें वो दानव हैं।

उन्होंने कहा सिमरिया धाम में शास्त्र के मुताबिक अर्द्धकुंभ एवं महाकुंभ की बात कही गई है।जिनको शास्त्र से मतलब नहीं रखते हैं ।उनको भले दिखाई नहीं देता है वो आंख रहते हुए भी अंधे समझे जाते हैं। उन्होंने कहा आगामी 23 नवंबर को अर्द्धकुंभ मेला का तीसरा शाही पर्व स्नान होगा। हमारा देश देवभूमि है जो अनादिकाल से धर्म पर ही पृथ्वी टिकी हुई है। तृतीय परिक्रमा के दौरान बरौनी सीओ सुजीत सुमन, ओपी अध्यक्ष चकिया दिवाकर प्रसाद सिंह, मेला थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह, महिला व पुरुष जवानों के साथ परिक्रमा को शांति पूर्वक संपन्न कराने में लगे रहें।

हालांकि बरौनी सीओ सुजीत सुमन घोड़े पर सवार होकर परिक्रमा के आगे आगे मार्ग को क्लियर कराते रहें। परिक्रमा में रविन्द्र ब्रह्मचारी जी, दिनेश प्रसाद सिंह, मीडिया प्रभारी नीलमणि, सुशील चौधरी, सत्यानंद, तरुण सिंह, पटेल सिंह,निपेन्द्र सिंह, अमरेन्द्र कुमार, कौशलेंद्र, रितेश सिंह, राधेश्वारानंद, गौरी सिंह, वीरेंद्र झा, शंभू मिश्र, वरुण झा, रमेश मिश्रा, नारायण झा, राम झा, लक्ष्मण झा, श्याम झा, राजा झा सहित सर्वमंगला परिवार के सैकड़ों सदस्य व महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -