अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद,164 व्यान को लेकर भेजा गया न्यायलय

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 25 मार्च को एक यूवती को बदमाशों ने अपहृत कर ले भागा से संबंधित मामलों को परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया था। जिससे पुलिस ने बरामद कर 164 के व्यान के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया है।

Midlle News Content

इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 48/24 के अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया है। यहां पर आपको बताते चलें कि मामले को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के द्वारा दो समुदायों के बिच धर्म और मजहब के रंग देकर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोसी कर रहे थे।

जिस समय रहते वीरपुर और बरौनी के सक्क्षम पदाधिकारी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने माहौल की गंभीरता को भांपते हुए समझा बुझाकर कर स्थिति को शांत कराने में कामयाब हो सके थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -