अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में 50 वां कॉन्फ्रेंस ऑफ बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन बोआकॉन 2024 की हुई शुरुआत
तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम,राज्य एवं दूसरे प्रदेश के छह सौ चिकित्सक ले रहे हिस्सा
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन अपने स्वर्ण जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन बोआकॉन 2024 का आयोजन किया गया। इस वार्षिक अधिवेशन में राज्य एवं दूसरे प्रदेशों के छह सौ चिकित्सक राजगीर पहुंच चुके हैं। इसे यादगार बनाने के लिए राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस 9 फरवरी से 11 फरवरी के बीच आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर कुमार अमरदीप नारायण ने कहा कि इस कांफ्रेंस का थीम टिप्स ट्रिक्स और इनोवेशन है।जिसमे 9 फरवरी को वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें स्पाइन क्लब फुट सुपरा पैटलर नेलिंग पर चर्चा की गई। डॉ कुमार अमरदीप नारायण ने बताया कि जिन लोगों ने बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन को 50 वर्षों तक सींचा है। वह बधाई के पात्र हैं।
आज यह संगठन मजबूत बन चुका है। ऑर्थोपेडिक के क्षेत्र में जितने भी कार्य आते हैं उसके बारे में यहां अनुभव और ज्ञान साझा किया जाता है यह संगठन नई ऑर्थोपेडिक सर्जन के लिए पाठशाला का काम कर रहा है वह कॉन्फ्रेंस में सीख कर मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट करते हैं।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा