तेजस्वी पर आनंद मोहन का तंज, कहा ‘पिता जी के राज में…’
डीएनबी भारत डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में काफी शोर मची हुई है। पक्ष विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इस बीच बिहार में नौकरी देने का श्रेय देने को लेकर भी राजद और एनडीए में जबरदस्त तकरार हो रहा है। एक तरफ तेजस्वी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जो काम 17 वर्षों में नहीं कर सके हमने मात्र 17 महीने में किया और राज्य में पांच लाख लोगों को नौकरी दी।
एनडीए कहती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे, योजनाएं उनकी थी और वह योजनाएं एनडीए की सरकार में बनी थी। इधर इस बीच तेजस्वी यादव पर पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने तेजस्वी के ऊपर जबरदस्त हमला किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि पिताजी के राज में एक भी नहीं और काका के राज में नौकरी बांटने लगे।
आनंद मोहन ने कहा कि उच्च लोग कहते हैं कि हमने लोगों को नौकरी दी तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि पिताजी के राज में कितने लोगों को नौकरी दिया था। पिता जी के राज में नौकरी नहीं और काका के राज में नौकरी बांटने लगे। यह सब चुनावी हवाबाजी है, इसका कोई मतलब नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग कायर हैं। जाति और बाहरी भीतरी का राग अलापते रहते हैं। वे हार रहे हैं। इस दौरान आनंद मोहन ने लवली आनंद की भारी मतों से जीत का भी दावा किया।