बिहारशरीफ में भारी सुरक्षा के बीच बिहार शरीफ के संवेदनशील मस्जिद में पढ़ी गई रमजान की तीसरी नमाज

डीएम एसपी और डीएसपी समेत सभी थानेदार अपने अपने इलाके में गश्त लगाते दिखे। प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से नजर भी रखी जा रही है ताकि उपद्रवी किसी तरह का उपद्रव नही कर सके।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले के बिहार शरीफ में पिछले शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान गगनदीवान में हुई हिंसक वारदात के बाद एहतियात के तौर पर पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ।

शुक्रवार को रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज शहर के विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई। इस मौके पर शहर के विभिन्न मस्जिदों के समीप दंडाधिकारी के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं । इधर दूसरी तरफ डीएम एसपी और डीएसपी समेत सभी थानेदार अपने अपने इलाके में गश्त लगाते दिखे।

प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से नजर भी रखी जा रही है ताकि उपद्रवी किसी तरह का उपद्रव नही कर सके। आपको बता दे की पिछले शुक्रवार को जिस गगनदीवान मोहल्ले से रोडेबाजी और आगजनी के बाद हिंसा भड़की थी उसी गगन दीवान इलाके में स्थित मस्जिद में भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में जुम्मे की तीसरी नमाज अदा की गई।

वहीं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि 8 अप्रैल से बिहार शरीफ में अगर स्थिति सामान्य रही तो इलाके में इंटरनेट सेवा बहाल की जा सकती है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा