डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है। इसी के साथ प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। प्रखंड में वार्ड एवं पंच का एक एक पद रिक्त है जहां उपचुनाव होना है।
प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार फ़फौत पंचायत के वार्ड संख्या 16 में वार्डसद्स्य पद तथा खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में पंच का पद रिक्त है। पंचायत चुनाव के समय नामांकन के पश्चात फ़फौत पंचायत वार्ड 16 से प्रत्यासी राम सागर दास का निधन हो गया था। जिसके कारण आयोग द्वारा यहां वार्ड सद्स्य पद का निर्वाचन स्थगित कर दिया गया था। जबकि खोदावंदपुर पंचायत वार्ड 6 के पंच कैलाश चौधरी का निधन छह माह पूर्व हो गया। जिससे यह पद रिक्त था।
10 मई से 12 मई तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई तक नामजदगी का पर्चा वापस ले सकेंगे । उसी दिन संध्या 4 बजे अभ्यर्थियों के अंतिम सूचि का प्रकाशन कर उनके बीच प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया जाएगा। चुनाव 25 मई की सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक कराया जाएगा। मतों की गणना 27 मई की होगी। पंचायत उपचुनाव को तिथि घोषित होते हो सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गयी है।
बेगूसराय खोदावंदपुर से नितेश कुमार की रिपोर्ट