डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान डूबे एक छात्र का शव 24 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बरामद कर लिया गया है। घटना शुक्रवार की सुबह उस वक्त घटी थी जब छात्र गंगा स्नान करने के लिए मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर घाट पहुंचा था। इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण युवक की डूबने से मौत हो गई थी। मौत के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों के द्वारा लगातार छात्र की खोजबीन की जा रही थी लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल पा रहा था। इसी क्रम में आज छात्र का शव बरामद किया गया है।
युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मनी अप्पा वार्ड 4 निवासी स्वर्गीय रामानंद कुमार के पुत्र 22 वर्षीय रजनीश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रजनीश बट सावित्री पूजा के मद्देनजर पड़ोस की एक महिला को गंगा स्नान कराने के लिए को खोरमपुर गंगा घाट गया हुआ था जहां स्नान करने के क्रम में रजनीश कुमार का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया था। घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया कि गांव की महिला को स्नान करने के लिए को खोरमपुर गंगा घाट गया था। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)