एसपी ने लोगों से ट्रैफिक नियम का रूल मानने और ट्रैफिक नियमों के तहत वाहन चलाने की अपील।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला मे यातायात थाना का शुभारंभ कर दिया गया है। इसका उद्घाटन एसपी विनय तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। ट्रैफिक थाने की कमान बंगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी को सौंपी गई है। ट्रैफिक पुलिस को एक वाहन भी उपलब्ध कराया गया है।
थाना के उद्घाटन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि 6 अक्टूबर को बिहार सरकार का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। उसी आलोक में समस्तीपुर जनपद में भी ट्रैफिक थाना की अधिसूचना जारी हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित किया गया था कि 1 नवंबर को पूरे राज्यभर के हर जिलों में ट्रैफिक थाना का उद्घाटन होगा। आज से समस्तीपुर जिले में भी ट्रैफिक थाना का शुभारंभ कर दिया गया है। अब यहां ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर कानून की धारा संबंधित प्राथमिकी भी दर्ज होगी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट