बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी समस्तीपुर जिला प्रभारी ई.आई.पी.गुप्ता एवं समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो अबू तमीम ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार पर लगाया कई आरोप

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने परम मित्र अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए देश की परिसंपत्तियों को कौड़ी के दामों में बेच दिया तथा देश के कमेला वर्ग का पैसा जो विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं जीवन बीमा निगम में लगा हुआ है को अडानी की दो नंबरी कंपनी में निवेश किया गया जो आज डूबने के कगार पर है।

इसी प्रकार आडवाणी की सेल कंपनियों में आए 20000 करोड़ रुपए का हिसाब एवं श्रोत जानना जिसमें एक चीनी नागरिक शामिल हैं तथा प्रधानमंत्री का अडानी की घनिष्ठता एवं दोनों के बीच के रिश्ते आदि से संबंधित सबूत पेश कर पूछे गए सवालों से बचने के लिए संसद को सत्तारूढ़ दल भाजपा द्वारा बाधित करना जो शर्मनाक घटना है। क्योंकि देश के संसदीय इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब सत्तारूढ़ दल कार्यवाही में बाधा उत्पन्न कर रहा है ताकि इन सवालों का जवाब नहीं दिया जा सके।

इन्हीं मुद्दों पर प्रश्न पूछने के कारण गलत ढंग से कांग्रेस के आदरणीय नेता श्री राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता समाप्त की गई है। इन्हीं सवालों को लेकर तथा आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के साथ एक जुटता दिखाने के लिए दिनांक 29 मार्च से 8 अप्रैल 2023 तक सभी प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा जय भारत सत्याग्रह के बैनर तले निक्कर सभा का आयोजन किया जाएगा।

01 अप्रैल 2023 को प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता, 3 अप्रैल 2023 से युवा कांग्रेस/छात्र कांग्रेस/अन्य प्रकोष्ठ द्वारा पोस्टकार्ड अभियान, 15 से 20 अप्रैल 2023 को जिला स्तरीय जय भारत सत्याग्रह एवं जिला कलेक्ट्रेट का घेराव आदि कार्यक्रम अनवरत चलते रहेंगे। इन कार्यक्रमों की सफलता हेतु सभी अस्तर के कांग्रेस जनों से आग्रह है कि वह अपनी शक्ति का भरपूर प्रयोग करें।

प्रेस वार्ता में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की सचिव देवता देवी गुप्ता, ताजपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अब्दुल मलिक आदि लोग मौजूद थें।

समस्तीपुर संवादाता अनिल चौधरी की रिपोर्ट