बरौनी में सरकार की नियमावली 2023 की प्रति जलाकर किया शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बरौनी इकाई की ओर से मंगलवार को राज्य संघ के आह्वान पर सरकार की नीति का विरोध करते हुए नई नियमावली 2023 का प्रति जलाकर विरोध प्रकट किया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राय ने कहा कि कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं देना गहरी साजिश है। शिक्षकों के साथ राज्य सरकार के द्वारा विश्वासघात किया जा रहा है जो बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संध कभी बर्दाश्त नहीं करेंगा। हम सरकार के खिलाफ बीआरसी से सदन तक अपने अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे।

मौके पर शिक्षक डॉ मुस्तफीज, अभिनव कुमार, नेहा कुमारी,रिंकू कुमारी, कुमकुम कुमारी,नीलम कुमारी,रेणु कुमारी,कविता कुमारी,मो आफाक आलम, नीरज कुमार,अमर कुमार, मिथिलेश कुमार,पंकज कुमार,अमरजीत कुमार , रवी कुमार, अनिल शर्मा आदि ने राज्यकर्मी की दर्जा के लिए परीक्षा का फरमान का विरोध जताते हुए विचार रखे।

बेगूसराय बरौनी से धर्मवीर कुमार की रिपोर्ट