छः माह से मजदुरी नहीं मिलने से आक्रोशित मजदूरों ने प्रखंड कार्यालय में किया जमकर हंगामा

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के मंसूरचक पंचायत अंतर्गत प्रखंड परिसर के पीछे अमृत सरोवर योजना के तहत चार लाख अठारह हजार रुपये की लागत से पोखर सौंदर्यीकरण कार्य जो मनरेगा के तहत जून माह में शुरू किया गया था। उक्त योजना में कार्य कर रहे मजदूरों का 6 माह बीत जाने के बाद भी विभागीय मनमानी के कारण बकाये डेढ़ लाख रूपये मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय पर मजदूरों ने जमकर हंगामा किया।

स्थानीय मुखिया द्वारा एक सप्ताह के अंदर विभागीय पदाधिकारियों से बातचीत कर भुगतान कराये जाने के आश्वासन पर मजदूर शांत हुये। प्रखंड कार्यालय पर पिंकी देवी, अमेरिका देवी, जयमाला देवी, कैलाश पासवान, अमरजीत पासवान, आनंदी पासवान, रवि पासवान, लक्ष्मी महतो, सुलेखा देवी आदि मजदूर उपस्थित थे।

मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण 

Comments (0)
Add Comment