विश्व कैंसर जागरूकता दिवस आयोजित, छात्र छात्राओं में कैंसर जैसे घातक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाई गई

विश्व कैंसर जागरूकता दिवस आयोजित, छात्र छात्राओं में कैंसर जैसे घातक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाई गई

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय, भगवानपुर: प्रखंड क्षेत्र स्थित राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारीपुर में शुक्रवार को विद्यालय परिवार द्वारा विश्व कैंसर जागरूकता दिवस आयोजित कर विद्यालय के छात्र छात्राओं में कैंसर जैसे घातक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाई गई। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धृति जीवन अस्पताल बनवारीपुर व बेगूसराय के मेडिकल डायरेक्टर डॉ धीरज कुमार ने उपस्थित छात्र छात्राओं को उसके लक्षण व बचाव की जानकारी दी।

 

उन्होंने उसके लक्षण में शरीर में गांठ होना, त्वचा में चमक होना,शरीर का वजन कम होना व शरीर का इम्युनिटी सिस्टम कम होना बताया, वहीं इसके कारण आनुवंशिकी, वातावरण व प्रेस्टीज फूड बताया वहीं उन्होंने इससे बचाव के लिए लोगों को ताजा भोजन, स्वच्छ पानी,भ्रम से दूर रहने सहित चिकित्सकीय परामर्श लेते रहना बताया। उन्होंने आगे बताया कि फर्स्ट स्टेज में अगर इसका पता चल जाय तो इसका इलाज संभव है वहीं उन्होंने मेडिकल उपचार के रूप में आपरेशन व कीमोथेरेपी बताया।

 

उक्त अवसर पर उपस्थित डॉ विश्वजीत कुमार ने कहा कि यह रोग पुरुष से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बनाता है और बचाव ही इसका निदान है, वहीं उक्त अवसर पर उपस्थित धृति जीवन अस्पताल बनवारीपुर के प्रबंधक डॉ विनोद भारती ने उक्त आयोजन के लिए विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को उक्त गम्भीर बीमारी से बचाव हेतु विस्तार से जानकारी दी।

उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के शिक्षक सह उक्त कार्यक्रम के संचालक धर्मदेव पासवान ने मुख्य अतिथि डॉ धीरज कुमार को माला पहनाकर व चादर ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से आभार जताया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह,नितु कुमारी, महेंद्र पासवान, आशुतोष कुमार, कृष्ण कुमार, मुकेश पासवान,रामसुदीन महतो, उपेन्द्र चौरसिया, परमानंद चौरसिया, सुनील चौरसिया, रंजीत कुमार सहित अन्य शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

बेगूसराय, भगवानपुर संवाददाता गणेश कुमार 

Comments (0)
Add Comment