‘नल जल’ योजना का पानी बहकर है सड़कों पर जमा, आने जाने में परेशानी के साथ ही बन रहा बीमारी का कारण

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में जलजमाव से लोगों को डेंगू के बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। लोग इस जलजमाव के कारण काफी परेशान दिख रहे हैं। लेकिन इस पर कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि या जिला प्रशासन ध्यान नही दे रही है। जिसकी वजह से जलजमाव के कारण लोगों का सड़क पर चलना दुर्लभ हो गया है और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

बताते चलें कि खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि नलजल योजना के तहत नल लगाया गया था। सही ढंग से कार्य नहीं होने के कारण नल का पानी निकलकर सड़कों पर बह रहा है। जिससे सड़कों पर जलजमाव जैसा स्थित उत्पन्न हो गया और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 5 महीने से सड़क पर पानी लगा हुआ है। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसका नतीजा है कि डेंगू का प्रकोप इस एरिया में बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार डेंगू के लिए सरकार कार्यक्रम के तहत जागरूक करने में लगी है लेकिन खोदावंदपुर पंचायत के इस वार्ड में जलजमाव रहने से डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। अगर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगी तो आने वाले समय में महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो जायेगी क्योंकि पिछले 5 महीने से पानी सड़कों पर लगा हुआ है। और पानी पूरी तरह से गंदा हो चुका है। गंदा रहने के कारण पानी काफी बदबू दे रहा है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

BegusaraibiharDNBDNB Bharat
Comments (0)
Add Comment