डीएनबी भारत डेस्क
रविवार को नगर परिषद बीहट क्षेत्र में हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच कोई खास उत्साह नहीं देखा गया। हालांकि कुछ क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी। वहीं मतदान केंद्र के बाहर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। मुख्य पार्षद पद के लिए जहां बीहट में वोट बटते दिखे वहीं उपमख्य पार्षद पद के उम्मीदवार ऋषिकेश कुमार के लिए आम मतदाता मुखर दिखे। विदित हो कि नगर परिषद बीहट के लिए तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव रविवार को कराया गया। नगर परिषद बीहट क्षेत्र के सीमा विस्तार के बाद जहां इस क्षेत्र में देवना, जैमरा, असुरारी, हाजीपुर, मालती, राजवाड़ा, ठकुरीचक, गढ़हारा, बारो, कील, बीहट, चकिया, मल्हीपुर, बिशनपुर, सिमरिया घाट के क्षेत्र को शामिल किया गया है। नगर परिषद बीहट के कुल 37 वार्डो के एक लाख 43 मतदाता के लिए 87 मतदान केंद्रों का निर्धारण किया गया था। मुख्य पार्षद के 11 और उपमुख्य पार्षद पद कुल 6 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इधर जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार ना हो इसके लिए कई वार्ड में दो से अधिक मतदान केंद्र बनाये गए थे। जबकि वोट के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 4 आदर्श मतदान केंद्र और 4 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए थे। इधर दोपहर बाद तक भी औसतन 45 फीसदी ही मतदान हो पाए थे। हालांकि मतदान को लेकर उत्साह की बात माने तो सबसे ज्यादा प्रभाव और उत्साह प्राथमिक विद्यालय चकिया दुर्गा स्थान पर देखा गया। जहां एक साथ तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं दूसरी और मतदान केंद्र के बाहर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी हुई थी और लोग अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए लगातार लोगों से जनसंपर्क बना रहे थे। वहीं दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं को लोगोंं का सहारा लेकर मतदान केंद्र तक लाया जा रहा था।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार