विश्व में सनातन का डंका बज रहा है और अबू धाबी तक मंदिर की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है:- केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय पहुंचे सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि एक तरफ जहां पूरे विश्व में सनातन का डंका बज रहा है और अबू धाबी तक मंदिर की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है तो वही राहुल गांधी यात्रा पर निकल रहे हैं। अब यह तो स्वयं राहुल गांधी ही बताएंगे कि यह उनके लिए न्याय यात्रा है या फिर ज्ञान यात्रा पर निकल रहे हैं।

लोगों को यह सोचना चाहिए कि यह 21वीं सदी का भारत है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो सनातन के बाहक भी है और पूरी दुनिया में उनका डंका बज रहा है । वहीं दूसरी ओर ओबैसी के द्वारा किए गए कटाक्ष पर उन्होंने कहा की ओवैसी जैसे लोग अयोध्या में एक बार फिर बाबरी मस्जिद निर्माण की बात कर रहे हैं लेकिन अब सनातन एवं भारतीय जाग चुका है और अब कोई ऐसा बाबर नहीं है जो दोबारा वहां मस्जिद का निर्माण कर सके।

वही हिजाब के सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है वहां तो हिजाब एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है तो ओवैसी को कष्ट क्यों हो रहा है । जहां तक झटका मीट या अन्य सनातन धर्म से संबंधित बातें हैं तो अगर हम सनातन धर्म में वर्णित चीजों के संबंध में बोलते हैं तो इसमें ओबैसी को कष्ट क्यों होता है । ओवैसी एवं कांग्रेस एक बार फिर भारत में इस्लाम की स्थापना करना चाहते हैं जो कतई संभव नहीं है।

डीएनबी भारत डेस्क