एल एंड टी आइओसीएल बरौनी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया आयोजित

 

डीएनबी भारत डेस्क

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एल एंड टी आइओसीएल बरौनी के तत्वावधान में पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आरपीएफ कॉलोनी बरौनी परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कर जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, जल संचय, स्वास्थ्य व स्वस्थ जीवन में पर्यावरण के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एल एंड टी आइओसीएल बरौनी के एच आर सिनियर मैनेजर शिव शंकर महतों ने कहा कि एल एंड टी आइओसीएल बरौनी द्वारा आइओसीएल कारखाना, टाउनशिप के साथ -साथ सड़क किनारे, विद्यालयों में, स्वास्थ्य संस्थानों में, सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भूमि, रेलवे की भूमि सहित अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करते आ रही है।जो पर्यावरण के हित के लिए निरंतर जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि आइओसीएल एल एंड टी कृत संकल्पित है कि हम किसी भी प्रकार से पर्यावरण को नुक्सान नहीं पहुंचाएंगे बल्कि इसके संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक, वृक्षारोपण, जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करते रहेंगे। धरातलीय भू भाग, पृथ्वी, नील गगन आसमान , बर्फ और विश्व तथा जलवायु परिवर्तन को नुक्सान होने से बचाने के लिए एक मात्र उपाय है पर्यावरण का संरक्षण, जल संचय।

इसलिए हम भारतवासी को विश्व के दुसरे देशों में पर्यावरण के पड़ रहे कुप्रभाव से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मौके पर एल एंड टी आइओसीएल बरौनी तथा आरपीएफ बरौनी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों द्वारा 900 वृक्षों को लगाया गया। मौके पर एच आर एल एंड टी आइओसीएल बरौनी संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट