वीरपुर थाना की पुलिस ने 8 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी चर्चित महिला शराब कारोबारी भिखारी चौधरी की पत्नी गीता देवी के घर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कई घंटे तक छापेमारी की।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि वह महिला शराब कारोबारी घर में अवैध रूप देशी शराब की खरीद बिक्री कर रही थी।

इसी क्रम सूचना सत्यापन हेतु स्वयं पहुंचे थानाध्यक्ष तो शराब कारोबारी व उसके पति अंधेरे का फायदा उठाकर छुप गई।जब घर की तलाशी ली गई तो आलमीरा में रखे 8 लीटर देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ उसके पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बेचने व बनाने के मामले में सुसंगत धारा के तहत दोनों पति पत्नी को भी आरोपित किया गया है।

जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इससे पूर्व भी शराब बेचने के मामले में गीता देवी व उसके पति भिखारी चौधरी जेल जा चुका है।इधर पूर्व के विदेशी शराब की बरामदगी मामले में वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी हरेराम चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इधर पुलिस द्वारा लगातार शराब के खिलाफ छापेमारी करने से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट