डीएनबी भारत डेस्क
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से लेकर दशमी तक शास्त्रोक्त विधि विधान से मनाए जाने वाली शर्दीय नवरात्र के अवसर पर वीरपुर प्रखंड व थाना क्षेत्र के भवान्दपुर, वीरपुर, जगदर, मैदा बभनंगामा,सहुरी, बभनंगामा, पर्रा और सरौंजा में आयोजित दुर्गा पूजा को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता रहा है। इस बार भी किया गया है।
गुरुवार को मध्य रात्रि में पुजा अर्चना और देवी जागरण से संबंधित कार्यों को वैदिक मंत्रों चार के साथ हर्षोल्लास से किया गया। इस बीच सभी पुजा पंण्डालो में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी लोगों के द्वारा जय माता दी की जयकारे से चहुं ओर प्रखंड क्षेत्र भक्ति भाव से विभोर हो रहा था। इसी बिच मां के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए मां की पट को खोल दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में कहीं कहीं कोई विघ्न बांधा नहीं हो इसके लिए थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में सभी पुजा पंण्डालो में स्थानीय चौकीदार, ग्राम रक्षा दल व प्रति नियूक्त पदाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात तो थें हीं इसके अलावे क्षेत्र में पुलिस की गस्ती और 112 नम्बर गारी की पुलिस भी अपनी अपनी सकृयता को तेज किए हुए देखें गये।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट