वीरपुर में डॉ.एस पंडित के पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय शहर के चर्चित चिकित्सक व वीरपुर निवासी डॉ एस पंडित के पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।वह 72 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 23 सितंबर की रात करीब 11 बजे तक अपने निजी अस्पताल में रोगियों का इलाज किये और उसके बाद खाना खाकर सोने चले गए।

अगले सुबह जब उनकी पत्नी चाय लेकर उनके रूम में पहुंची तो उन्हें मृत पाया।वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विचारधारा से जुड़े हुए थे और गरीबों के हमेशा हितैषी रहे थे।वे वर्ष 1980 से शहर में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में अब तक कार्यरत रहे।उन्होंने हमेशा गरीबों के मदद में आगे आए थे।

जिससे हर लोगों के आंखों से आंसू निकल रहे थे।इधर सीपीआई नेता अवधेस राय, प्रहलाद सिंह, चंद्रप्रकाश नारायण सिंह,मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह,रीता देवी,मो.खालिद आदि ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर उन्हें विदाई दी। मौके पर हजारों लोग मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट