सीएम के गृह जिला में मतदान के दौरान गरजी बंदूकें हुई रोड़ेबाजी, पोलिंग एजेंट गोली लगने से घायल

डीएनबी भारत डेस्क

सीएम के गृह जिला नालंदा में नगर निकाय चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण का मतदान हिंसक घटनाओं से भरा रहा। नालंदा के विभिन्न पोलिंग बूथ से छिटपुट घटनाओं की खबरें दिन भर मिलती रही। इसी बीच बिहारशरीफ के मिरदाद मोहल्ला स्थित वार्ड संख्या 14 के बूथ पर हिंसक झड़प में बंदूकें भी गरजी। हिंसक झड़प में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। घायल को चिंताजनक हालत में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

घायल की पहचान मो महफूज का पुत्र मो आकिब के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई वहीं घायल युवक ने बताया कि वोगस वोट डालने का विरोध करने पर एक प्रत्याशी के समर्थक ने गोलीबारी की। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। गौरतलब है कि आज नगर निगम चुनाव के दौरान नगर निगम क्षेत्र इलाके में कई जगह हिंसक वारदात की घटना घटी है। विदित हो कि बिहार थाना क्षेत्र के पटेल नगर के वार्ड संख्या 27 के बूथ 8 पर भी दो प्रत्याशी गुट में जम कर रोड़ेबाजी हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

नालंदा से ऋषिकेश 

biharDNBDNB BharatelectionfiringNalandapolicepolitics
Comments (0)
Add Comment