डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा में एक ग्रामीण डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला बिहार थाना क्षेत्र के उपरावां पुल का है। मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के डेढ़घारा गांव निवासी डॉक्टर राजनंदन प्रसाद के रूप में की गई है। गौरतलब है कि बुधवार की देर शाम डॉ राजनंदन प्रसाद लगभग सात बजे रोजाना कि तरह उपरावां गांव में क्लिनिक को बंद करके साईकिल से घर लौट रहे थे। लौटने के क्रम में रास्ते में अज्ञात अपराधियों के द्वारा लाठी डंडे व लोहे के हथियार से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुट गयी है।
मृतक के भतीजे कलिंदर कुमार ने बताया कि मेरे चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर शव का सड़क पर फेंक दिया गया ताकि सभी लोगों को लगे कि यह एक सड़क दुर्घटना है। पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक के भतीजे ने बताया कि गांव में पुराने विवाद को लेकर इसके भाई के ऊपर गोली चलाया था जिसके एवज में है जेल भी हुई थी और वह जेल से कुछ दिन पूर्व भी छूट कर आया है और छूटने के उपरांत यह घटना घटी है प्रथम दृष्टया में यह मामला उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं इस मामले में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने फोन पर बताया कि यह हत्या नहीं बल्कि सड़क हादसा है।
नालंदा से ऋषिकेश