कथराही में विकासमित्र पर रुपये लेकर राशन कार्ड बनवाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

 

राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय का लगाना पड़ता है चक्कर

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के कथराही पंचायत के विकास मित्र पर राशन कार्ड धारकों ने बड़ा आरोप लगया है। कार्ड धारकों का आरोप है कि कथराही पंचायत के विकास मित्र पिंकी कुमारी राशन कार्ड बनाने के लिए 5000 हजार रूपये का डिमांड किया है और अगर पांच हजार नहीं दिया तो राशन कार्ड को रिजेक्ट कर दिया है।

यह एक मामला नहीं है मकनपुर गांव निवासी पीड़ित बब्लु कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को न्यू राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाईन किया था। लेकिन ऑन लाइन चेक करने पर रिजेक्ट कर दिया गया।

विकास मित्र पर इसका आरोप लगाया है क्योंकि विकास मित्र द्वारा फोन कर राशन कार्ड बनाने के एवज में देवकी देवी से 5 हजार रूपये और सविता देवी से 1500 रूपये का डिमांड किया था जिसे नहीं दिया गया उसी को लेकर विकास मित्र पिंकी देवी ने राशन कार्ड को आकर जांच नहीं किया और रिजेक्ट कर दिया

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा