बेगूसराय में विजिलेंस ने रिश्वत लेते दारोगा को रंगेहाथ दबोचा

डीएनबी भारत डेस्क 

बड़ी खबर बेगूसराय से जहां विजिलेंस की टीम ने एक दारोगा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी दारोगा जिले के भगवानपुर थाना में पदस्थापित एसआई विनीत कुमार हैं। बताया जाता है कि 8 से 10 की संख्या में पहुंचे विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि उन्होंने किसी मामले में 15 हजार रुपए रिश्वत ली थी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि एसआई विनीत कुमार ने किससे और किस मामले में रिश्वत ली थी। लोगों ने बताया कि करीब 8 से 10 की संख्या में विजिलेंस की टीम के अधिकारी आए और एसआई को गाड़ी में बैठा लिया।

मामले को देख जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो अधिकारियों ने अपना परिचय विजिलेंस के रूप में दिया और और बताया कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी को लेकर विजिलेंस टीम पटना के लिए निकल गए। मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने चुप्पी साध ली और पत्रकारों के सवाल का कुछ जवाब नहीं दिया है।

BegusaraiBegusarai newsBegusarai policebiharBihar newsBihar policeDNBDNB Bharatvigilance