विद्यालयों में दीक्षांत सह प्रवेशिकोत्सव का आयोजन, दीक्षांत पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे

 

डीएनबी भारत डेस्क

विभागीय आदेशानुसार गुरुवार को प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समारोह पूर्वक दीक्षांत एवं प्रवेशिकोत्सव मनाया गया। पहली बार सरकारी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह को लेकर शिक्षको व छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला। दीक्षांत प्राप्त कर छात्र छात्राओं का चेहरा खुशी से खिल उठा।

प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नुरूल्लाहपुर सागी, उच्च माध्यमिक विद्यालय मसुराज बरियापुर पूर्वी, उच्च माध्यमिक तेतराही  बाड़ा, उच्च माध्यमिक बेगमपुर दौलतपुर, उच्च माध्यमिक चकयद्दु मालपुर फ़फौत, किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय खोदावंदपुर, श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल एवं परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल में समारोह पूर्वक दीक्षांत एवं प्रवेशिकोत्सव मनाया गया।

मेघौल, तारा बरियापुर, तेतराही, मशुराज, के विद्यालयों में कार्यक्रम का उद्घाटन भाषण करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने कहा कि हमें इस बात का खुशी है कि प्राथिमिक और माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह का नवाचार पहली बार खोदावंदपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथिमिक विद्यालय नवटोलिया दौलतपुर वर्ष 2010 में शुरू किया गया था। जिसे आज बिहार सरकार ने पूरे राज्य में लागू किया है। इस समारोह से बच्चों में सम्मान भाव का बोध होता है और आपस मे शैक्षणिक प्रतियोगिता की प्रेरणा मिलती है। बच्चे मन से पढ़ते हैं और सफल होते हैं।

उन्होंने तमाम सफल छात्र छात्राओं को जीवन मे और  बेहतर करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों से आगामी चुनाव में शत प्रतिशत वोट करने और पास पड़ोस के लोगो को भी जागरूक करने को कहा। बीइओ ने अपने हाथों तेतराही विद्यालय के प्रथम स्थान पाने वाले छात्र पंकज कुमार, परवाना परवीन, राम बाबू कुमार, मशुराज के सत्यम कुमार, दीपक कुमार, सुभाष कुमार को दीक्षांत एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

आगत अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान प्रधानध्यापक शुशील यादव, शिव शंकर यादव, पन्ना लाल रजक, अरुण कुमार, रूपेश कुमार, प्रभाकर नवीन, मधुसूदन पासवान, रमेश कुमार ने किया। कार्यक्रम को मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, अश्वनी कुमार , अरुण कुमार, पूर्व मुखिया राम पदार्थ महतो, टिंकू राय, सुरेंद्र यादव, राम बाबू यादव, लाल बाबू यादव सहित अनेक ग्रामीणों ने संबोधित किया। मौके पर शिक्षक मनीष कुमार, विवेक कुमार , सोनू कुमार, सोनी कुमार, रविन्द्र देव सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट