विद्या विहार शिक्षण संस्थान के संस्थापक व उद्योगपति का निधन, मुख्यमंत्री ने की गहरी शोक संवेदना व्यक्त

 

डीएनबी भारत डेस्क

पुर्णिया जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति व विद्या विहार शिक्षण संस्थान के संस्थापक रमेश चन्द्र मिश्र के निधन से शिक्षण संस्थान में शोक की लहड़ दौड़ गई है। उनकी मौत की खबर सुनते ही इलाके के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि समेत समाजिक कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए संवेदना व्यक्त किया।

उद्योगपति व शिक्षा जगत में रूचि रखने वाले श्री मिश्र के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रमेश चंद्र मिश्र एक उद्योगपति के साथ साथ शैक्षणिक कार्यों में गहरी अभिरुचि रखते थे। पूर्णिया का विद्या विहार शिक्षण संस्थान की उन्होंने स्थापना की जो राज्य के प्रमुख विद्यालयों में से एक है।

उनके निधन से सामाजिक, औद्योगिक और शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

डीएनबी भारत डेस्क