कृर्षि कार्य हेतु मुफ्त में विधुत कनेक्शन के लिए लगाया गया शिविर

 

डीएनबी भारत डेस्क

सरकार द्वारा किसानों के कृर्षि कार्य से माली हालत सुधारने के लिए मुफ्त में विधुत कनेक्शन दिए जाने को लेकर वीरपुर पावर हाउस के पदाधिकारियों के द्वारा पंचायत वार शिविर का आयोजन कर कृषकों से आवेदन लिया जा रहा है। इसी करी में मंगलवार 6 फरवरी को वीरपुर पश्चिम पंचायत भवन में कृषि कार्य हेतु मुफ्त में विधुत कनेक्शन शिविर का आयोजन किया गया।

मौके पर मौजूद वीरपुर जेई पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्य क्रम 3 फरवरी को भवानंदपुर पंचायत भवन में,5 फरवरी को वीरपुर पूर्वी के लिए किसान भवन में आयोजित किया गया।आज 6 फरवरी मंगलवार को वीरपुर पश्चिम पंचायत में किया जा रहा है।

7 फरवरी को डिहपर पंचायत भवन में,8 फरवरी को गेंन्हरपुर और जोकिया पंचायत भवन में,9फरवरी को जगदर पंचायत भवन में,10 फरवरी को पिपरादोदराज और नौला पंचायत भवन में,12 फरवरी को पर्रा पंचायत के लिए पावर हाउस वीरपुर में शिविर का आयोजन किया जाना है। मौके पर डाटा इंट्री ऑपरेटर कमलेश कुमार, लाइन मैन महेश्वर यादव, एम आर सी अशोक पंडित के अलावे ढेर सारे कृषक मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट