विधिक सेवा दिवस के अवसर पर बिहारशरीफ में कार्यक्रम आयोजित, लोगों को दी गई अहम जानकारियां

डीएनबी भारत डेस्क

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बिहारशरीफ के व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश हसमुद्दीन अंसारी ने किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविका एवं जीविका दीदियों को विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि विधिक सेवा दिवस का उद्देश्य समाज के कमजोर एवं वंचित वर्ग के लोगों को कानूनी सहायता देने के लिए जागरूक किया जाता है। साथ ही सभी नागरिकों को उचित, निष्पक्ष और सर्व सुलभ न्याय प्रणाली तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को आयोजित लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही विभिन्न सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नालंदा के माध्यम से नालंदा के तीनों अनुमंडलों में 17 से 19 नवंबर तक चलंत लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। चलंत लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण, दीवानी, दुर्घटना से संबंधित मुआवजा, फौजदारी (जघन्य अपराध को छोड़कर) आदि से संबंधित मुकदमों का निस्तारण त्वरित गति से शिविर स्थल पर ही उसी दिन किया जाएगा। मुकदमों का निस्तारण आपसी सुलह, मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी न्यायिक शुल्क के किया जाएगा। इस मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

नालंदा से ऋषिकेश

biharDNBDNB BharatLegal SupportNalanda
Comments (0)
Add Comment