समस्तीपुर:सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाला आक्रोश मार्च

मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग करते हुए ओवर ब्रिज चौराहा पहुंचकर किया पुतला दहन

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सिपाही भर्ती प्रतियोगिता का प्रश्न पत्र लीक होने एवं परीक्षा रद्द करने के विरोध में कार्यकर्ता के द्वारा पूरे शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया एवं मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग करते हुए ओवर ब्रिज चौराहा पहुंचकर पुतला दहन किया गया।

मौके पर विभाग सहसंयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि सिपाही भर्ती प्रतियोगिता का प्रश्न पत्र लीक होना एक बार फिर वर्तमान बिहार सरकार के मुंह पर तमाचा है विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में इस तरह की लगातार घटनाएं न केवल सरकार की अकर्मण्यता को उजागर करती है अपितु सरकार की हम नही सुधरेंगे वाली मानसिकता को भी साबित करती है।

वही अनुपम कुमार ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के युवा वर्षों से परिश्रम करते हुए अपना खून पसीना बहाते हैं, किन्तु ऐन मौके पर प्रश्न पत्र लीक हो जाना उनके भविष्य पर कुठाराघात ही है। यह प्रवृति इन छात्र युवाओं को संशय और अनिश्चितता के गर्त में धकेलती हैं।  एक तय समय सीमा में अपने परिवार के लिए रोटी की व्यवस्था उनकी मजबूरी होती है ।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट