डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले के रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है वही रामगढ़ उच्च विद्यालय के मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया था जहां दो उपमुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया मंगल पांडे ने भोजपुरी में भाषण को संबोधित किया तो वही सभी लोगों द्वारा परिवारवाद को लेकर जगतानंद सिंह पर हमला बोला गया वहीं जंगल राज को लेकर लालू यादव पर भी हमला किया गया।
मंगल पांडे ने कहा कि जिस तरह से नामांकन का दृश्य हम लोगों ने देखा वैसा अभी तक दृश्य नहीं देखा था एक तरफ भ्रष्टाचार और विकासवाद परिवारवाद की लड़ाई तो दूसरी तरफ विकास और ईमानदारी की लड़ाई है। यह आपको तय करना है एक व्यक्ति का खानदान कभी बाबूजी प्रदेश अध्यक्ष बेटा लोकसभा बेटा विधानसभा तो विधान पार्षद की लड़ाई लड़ेगा जैसे लगता है कि खानदान के नाम ही यही इलाका रजिस्ट्री हो गया है । वही गरीबों के घर पर मोदी जी और नीतीश जी ने गैस बिजली अनाज पहुंचने का काम किया है । एक व्यक्ति अपनी संपत्ति बढ़ाने में लगा है तो दूसरा विकास में लगा है यह आपको तय करना है
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा लालू की सरकार ने बिहारी को अपमानित करने का काम किया बिहार को लूट हत्या में बदल दिया जब दोबारा अवसर मिला तो फिर इस महामारी में झोकने का काम किया है इस बार अगर रामगढ़ से अशोक सिंह को आप लोग जिताते हैं ।इस 1 साल में विकास की उतनी गति बढ़ाएंगे जितना 5 सालों में नहीं बढ़ाई गई है।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा 1 साल के आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार नहीं बदलने वाली है नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चलेगा गलतफहमी में मत पडीए इस देश में मोदी जी आ रहे थे तो लोग गलतफहमी में पध कर लोकसभा चुनाव में हम लोगों को हरा दिए फिर भी आपने देखा कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने इसलिए आग्रह करने आए हैं की गलतफहमी में नहीं पड़िये शोले फिल्म में भी रामगढ़ था जहां गब्बर सब को डरता था लेकिन कहीं यहां का गब्बर तो आपको नहीं डरा रहा है डरने की जरूरत नहीं है
जो डर गया सो मर गया जो नहीं डरेगा वही विकास करेगा 2000 पहले का देश और 2000 बाद का देश दोनों में कितना अंतर है आप इसका अनुमान लगा सकते हैं विदेशों में भारत की क्या स्थिति थी और आज क्या है 15 साल बिहार में लालू ने राज किया एक लाख लोगों को भी नौकरी नहीं दिया लेकिन हम लोगों ने 7:30 लाख लोगों को नौकरी अब तक दे दिया है अगर रामगढ़ से अशोक सिंह जीते हैं तो 10 लाख की जगह 12 लाख नौकरी साल देंगे फिर 2025 में हम लोग वोट मांगने आएंगे
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट