हाल आदर्श मध्य विद्यालय मेघौल खोदावंदपुर में भेजे गए बेंच डैक्स का
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर में सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दावा किया जा रहा है और इस दिशा में सकारात्मक प्रयास भी किया जा रहा है । सरकार ने और विभाग ने सरकारी विद्यालयों को आवश्यक संसाधनों से लैस और सुसज्जित करने के लिए विद्यालयों मे मरम्मंती का काम, रंग रोगन का काम और बेंच डैक्स आपूर्ति का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लेकिन संबंधित एजेंसी द्वारा मांगों के अनुरूप ना तो भवन का जीरनोधार किया जा रहा है ना ही रंग रोगन किया जा रहा है और ना ही बेंच डैक्स की आपूर्ति किया जा रहा है ।
जो बैंच डैक्स की आपूर्ति किया गया है वह मानक के अनुरूप नहीं है ,घटिया है ।ग्रामीणों की मांग है कि व्यापक स्तर पर संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में जो मरामाती काम अभी-अभी कराया गया है रंग रोगन कराया गया है समरसेबल नलकूप लगाया गया है और बेंच डैक्स आपूर्ति किया गया है इसमें लाखों का घपला घोटाला किया गया है। इसकी सीबीआई जांच कराई जाए। ऐसा करने सेदूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ।इसके पूर्व भी साहू टोला प्राथमिक विद्यालय मसूराज में घटिया निर्माण का समाचार विभिन्न अखबारों में सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन आज तक विभाग ने उसदिशा में जांच की आवश्यकता महसूस नहीं किया ।
जिसके कारण ठेकेदार आंख मूंद कर घपला घोटाला कर रहे हैं ।अधिकारियों द्वारा आरोपों का जांच नहीं करना इस बात को दर्शाता है कि इसमें उनकी भी मिली भगत है इससे इनकार नहीं किया जा सकता ।अब देखना है जिला प्रशासन का अब भी नींद टूटता है या यूं ही कुंभकरण निद्रा में सोए रहती है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट