डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के आर्य समाज, डीएवी पब्लिक स्कूल,एनएच-28 ,बरौनी, बेगुसराय में मंगलवार को वेद प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वेद प्रचार-प्रसार के माध्यम से छात्र-छात्राओं में माता- पिता के प्रति कृतज्ञता एवं वेद ज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न कर,उन्हें संस्कारी, सच्चरित्र, अनुशासित एवं देशभक्त नागरिक का निर्माण करना। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत वेद मन्त्रों के उच्चारण से की गई ।
वहीं मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख हर्ल संजय कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय सहायक निदेशक बिहार प्रक्षेत्र डी के के सिन्हा, एच आर सिनियर एनटीपीसी बरौनी के एन मिश्रा, प्राचार्य इटवा डीएवी सबिता कुमारी, प्राचार्य डीएवी लक्खीसराय निरंजन कुमार, प्राचार्य डीएवी शेखपुरा सुधा झा, प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच-28 बरौनी सर्बेश्वर भुजबल ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं समारोह को सम्बोधित करते हुए के के सिन्हा ने कहा कि हम शिक्षकों को उनकी रूचि गहराई तक जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि वेद भारत कि सबसे पुरनी संस्कृति है। वहीं परियोजना प्रमुख हर्ल संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों कि सांस्कृतिक आयोजन कि अति सरहना किया और कहा कि डीएवी स्कूल बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार विकसित करने वाली एक मात्र संस्थान है। वहीं एच आर एनटीपीसी बरौनी के एन मिश्रा ने कहा कि दयानंद सरस्वती 150 वर्ष पूर्व जो कहा था कि वेदों कि ओर लोटो उसकी प्रासंगिकता आज देखने को मिलता है।
बच्चें जब विद्यालयी शिक्षा ग्रहण कर बाहर जातें है तब उन्हें यह संस्कार , अपने माता पिता के प्रति सम्मान करने का प्रेरणा देता है।वहीं प्राचार्य सर्बेश्वर भुजवल ने कहा कि परमात्मा ने चारों वेद का ज्ञान देकर सामाजिक , शारिरीक और आत्मिक करने का उद्देश्य दिया है। संस्कार कि पहली पाठशाला माता कि गोद है। इसलिए शाश्त्र कहता है माता ही निर्माता है। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मातृ-पितृ आधारित नृत्य प्रस्तृत किए। नृत्य के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रदर्शित किया ।
विद्यालय के विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं ने समूह गान में मातृ-पितृ भक्ति से संबंधित भजन और गीत प्रस्तुत किए । इन गीतों के माध्यम से माता-पिता के प्रति आभार और श्रद्धा प्रकट की गई । काव्यपाठ सत्र में मातृ-पितृ भक्ति पर आधारित कविताएं प्रस्तुत की गई ।कविताओं में माता-पिता के प्रति प्रेम , त्याग और सम्मान के भाव व्यक्त किए गए । वहीं नारायण सेवा के अंतर्गत अन्न वितरण का आयोजन किया गया ।
जिसमें लगभग 100 लोगों को विद्यालय प्रांगण में ससम्मान बुलाकर चावल,दाल, चुड़ा, आंटा तथा आलु आदि खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया । इस सेवा का उद्देश्य समाज के जरुरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करना था । यह रिपोर्ट वेद प्रचार सप्ताह के आयोजन की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत करती है। जिसमें मातृ-पितृ भक्ति पर आधारित गतिविधियों और नाराण सेवा अन्न वितरण का विशेष उल्लेख किया गया है । इस आयोजन को प्राचार्या सबिता , प्राचार्य निरंजन कुमार, प्राचार्या सुधा झा , प्राचार्य जी बी सिंह ने भी संबोधित किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट