बेगूसराय में बट सावित्री व्रत को लेकर सुहागिन महिला ने बट वृक्ष का किया पूजा

 

डीएनबी भारत डेस्क

बट सावित्री व्रत के मौके पर बेगूसराय जिले में भी सुहागिन महिलाएं बट वृक्ष के नजदीक पूजा करती देखी जा रही है । इस मौके पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । दरअसल मान्यता है कि आज ही के दिन सावित्री ने अपने पति सत्यवान की मौत के बाद उनके शव को बट वृक्ष के नीचे रख दिया था

तथा यमराज से अपने पति की प्राण वापसी के लिए लगातार साधना की थी एवं यमराज के पीछे ही चली गई थी । अंत में यमराज को सत्यवान के प्राण को वापस करना पड़ा था, और तभी से सुहागिन महिलाओं के द्वारा बट वृक्ष की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन बट वृक्ष की पूजा करने एवं वटवृक्ष में धागा बांधने से पति के प्राणों की रक्षा होती है

तथा महिलाओं को अनंत काल तक सुहागिन रहने का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आज बेगूसराय जिले के विभिन्न जगहों पर धार्मिक स्थलों एवं बट वृक्ष के नीचे महिलाओं के द्वारा बड़ी संख्या में वटवृक्ष की पूजा की जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क