डीएनबी भारत डेस्क
अखंड सुहाग और सुख शांति की कामना कर सुहागिनों ने शुक्रवार को निर्जला रहकर वटसावित्री व्रत रखा। भीषण गर्मी में चिलचिलाती धूप के बीच सुहागिन महिलाएं सजधज कर पूरे श्रद्धाभाव से नंगे पांव पूजा की डलिया लिए बरगद की पेड़ तथा मंदिरों तक पहुंची। जहां विधि विधान अपने पति की दीर्घायु होने की कामना के साथ वटवृक्ष में रक्षासूत्र बांधते हुए उसकी पूजा अर्चना की।
वट सावित्री व्रत को लेकर सुबह से ही वट वृक्षो के पास सुहागिनों की भीड़ प्रखंड क्षेत्र के मेघौल, खोदावंदपुर, फ़फौत, बरियारपुर पश्चमी, बरियारपुर पूर्वी, बाड़ा, दौलतपुर और सागी पंचायतो में वटवृक्ष के समीप जुटने लगी। भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण महिलाओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मान्यता है कि वटसावित्री की निष्ठापूर्वक पूजा अर्चना कर्म से पति की लंबी आयु प्राप्त होती है।
खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश कुमार