चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार धीरज कुमार पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर डीएसपी राजगीर सदर, डीएसपी बिहार शरीफ के अलावे गिरियक थाना पुलिस और पावापुरी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शख़्स को गिरफ्तार किया। जिसके निशानदेही पर बिहार थाना क्षेत्र इलाके के गढ़पर मोहल्ले में छापेमारी करते हुए 2203 जिंदा कारतूस दो पिस्टल तीन खाली मैगजीन बरामद किया।
वही इस दौरान दो तस्कर राकेश कुमार और धीरज कुमार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद शंभूशरण मंदिर के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग करना शुरू किया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार धीरज कुमार पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा